Movie prime

नए अस्पताल भवन के लिए 1.45 करोड़ की मंजूरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्थायी रूप से छात्रावास में शिफ्ट

 

Bina News: राहतगढ़ ब्लॉक के जरूआखेड़ा गांव में बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्जर हालत में पहुंच गया था। नाले के किनारे बना यह भवन कभी भी गिर सकता था। टाइल्स हाथ लगाने से गिर रही थीं और दीवारों में बड़ी दरारें आ गई थीं। यहां इलाज के लिए आने वाले मरीज और कर्मचारी हमेशा डर में रहते थे।

स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद आखिरकार प्रशासन ने संज्ञान लिया। कलेक्टर के निर्देश पर भवन को गिराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल स्वास्थ्य केंद्र को अस्थायी रूप से बालक छात्रावास में शिफ्ट कर दिया गया है।यह भवन 2016 में 33 लाख रुपये की लागत से पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाया गया था।

ठेकेदार राजेंद्र लोधी ने इसका निर्माण कराया था, लेकिन घटिया सामग्री के चलते भवन कुछ ही वर्षों में जर्जर हो गया। लोगों ने शुरुआत से ही इसके निर्माण स्थल और गुणवत्ता को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें की थीं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया।

स्वास्थ्य केंद्र के अधीन 40 गांव आते हैं और प्रसूताओं को भी यहां भर्ती किया जाता था, जिससे जोखिम और बढ़ गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने 1.45 करोड़ रुपये की लागत से नया भवन स्वीकृत किया है।

विधायक प्रदीप लारिया ने जांच कराने का आश्वासन दिया है। वहीं, सीएमएचओ और अन्य अधिकारियों ने भी रिपोर्ट भोपाल भेजी थी, जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई।