बड़ी खुशखबरी : मप्र के इस जिले में जल्द दौड़ेंगी 195 नई इलेक्ट्रिक बसें, यहां देखें रूट की जानकारी
MP News: मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में चलने वाली लो फ्लोर बस सेवा की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। अब इन बसों की स्थिति में सुधार की उम्मीद भी छोड़ी जा चुकी है। सोमवार को ही बैठक में भोपाल शहर में प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस सेवा पर ध्यान केंद्रित किया गया और फैसला लिया गया की 6 महीने में इलेक्ट्रिक बेसन का इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा इसके बाद राजधानी भोपाल में 195 नहीं इलेक्ट्रिक बस का संचालन किया जाएगा।
राजधानी भोपाल में अभी तक 24 रूटों पर 368 बसों का संचालन होता था लेकिन अब केवल चार रूटों पर 40 से 60 बस ही चलती है। शहर की 25 लाख आबादी के लिए यह संख्या बेहद ही काम है। अब 25000 यात्रियों पर केवल एक बसी है और कई वस्तु खराब पड़ी हुई है।
बीसीएलएल के डायरेक्टर मनोज राठौर ने कहा कि अधिकारियों की मिली भगत और लापरवाही के वजह से बस सेवा बेहद खराब हो गई है। मनोज राठौर ने कहा कि ऑपरेटर और अधिकारियों के मिली भगत ने बस सेवा को बर्बाद कर दिया।
बैठक में प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस सेवा को शुरू करने पर जोर दिया गया है और उम्मीद है कि अगले 6 महीने में राजधानी भोपाल में 195 इलेक्ट्रिक बस का संचालन शुरू हो जाएगा। हालांकि 6 महीने तक का समय तो लग ही जाएगा तब तक नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
आपको बता दे कि इन बसों का संचालन कई रूटों पर किया जाएगा और ज्यादातर गांव से शहर तक आने वाली रुटों पर इसका संचालन हो सकता है। इलेक्ट्रिक बस चलने से एक तरफ जहां प्रदूषण की समस्या खत्म हो जाएगी वहीं दूसरी तरफ लोगों को सफल के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। जल्द ही इन बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।6 महीने में राजधानी में इलेक्ट्रिक बस दौड़ने लगेगी।