Movie prime

शिवपुरी में ड्राइवर की नींद में बस हादसा, 19 यात्री घायल

 

Shivpuri News: शिवपुरी-गुना फोरलेन हाइवे पर कृष्णा होटल के पास गुरूवार सुबह एक वीडियो कोच बस हादसे का शिकार हो गई। उज्जैन से दिल्ली जा रही बस क्रमांक यूपी 75 सीटी 5446 पुलिया और खंभे से टकरा गई। हादसे में 19 यात्री घायल हुए, जिनमें गर्भवती महिला और बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार बस की स्टेयरिंग ड्राइवर की नींद में रहने के कारण नौसिखिया कंडक्टर को थमाई गई थी। यात्री रणजीत सिंह ने बताया कि बस 3:45 बजे टॉयलेट के पास रुकी थी, तब ड्राइवर बोनट पर सो रहा था। कंडक्टर ने गाड़ी चलानी शुरू की, लेकिन अनुभवहीन होने के कारण कई बार गाड़ी कच्चे गियर में उतर गई। यात्रियों ने कई बार ड्राइवर को जगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक एक्सीडेंट हो चुका था।

हादसे में घायल यात्रियों में पूजा शर्मा, अनामिका पाठक, प्रदीप, आरती तोमर, मान्या कश्यप, शुभम कश्यप, भावना, सुशीला, जया, कविता, राकेश जाटव, मुन्नालाल, अक्षत सिंह सिकरवार, मनोरमा, दिनेश, महेश, सत्यवीर, रूपेश कुमार और रहबर खान शामिल हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल शिवपुरी में चल रहा है।

यात्री बस की अनट्रेंड ड्राइवर के कारण हुई दुर्घटना को लेकर चिंतित हैं। पुलिस और बस कंपनी द्वारा अब मामले की जांच की जा रही है। यह हादसा यात्रियों के लिए भारी नुकसान और डर का कारण बना, जबकि सभी का सफर सुरक्षित होना था।