सुवारा में जनसुनवाई में 187 आवेदनों की सुनवाई, अधिकांश का समाधान मौके पर नहीं
Chhatarpur News: नगर में मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनसुनवाई में भारी भीड़ और अव्यवस्था देखी गई। रजिस्ट्रेशन कक्ष से लेकर सुनवाई कक्ष तक व्यवस्थाएं लड़खड़ाईं। आवेदन जमा करने के बाद पावती लेने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। ग्रामीण अंचलों से दूर-दराज से आए लोगों की समस्याओं का मौके पर निराकरण नहीं हो सका, जिससे वे मायूस होकर लौट गए।
जनसुनवाई में कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के अनुपस्थित रहने के कारण प्रशासनिक अधिकारियों को व्यवस्थाओं को संभालने में कठिनाई हुई। इसी दौरान बमनौराकला पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण बैनर और नारेबाजी करते हुए पहुंचे। उन्होंने बस स्टैंड पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमि आवंटन की मांग की। एडीएम और एसडीएम ने ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया। कुछ देर बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता भी अपनी मांगों के साथ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने पहुंचे।
इस जिला स्तरीय जनसुनवाई की अध्यक्षता अपर कलेक्टर द्वारा की गई। कुल 187 शिकायती आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें सबसे ज्यादा 93 आवेदन राजस्व विभाग से थे। अन्य विभागों के आवेदनों में नगरीय निकाय 19, पंचायत एवं ग्रामीण विकास 17, पुलिस 11, एमपीईबी 8, शिक्षा 9, महिला एवं बाल विकास 7, बैंकिंग 2, जनजातीय कार्य 1, ओआईसी एलएसके 1, कृषि 2, पीएमजीएसवाई 4, पीडब्ल्यूडी 1, जल संसाधन 2, खाद्य 4, आबकारी 2, मत्स्य विभाग 2 और रजिस्ट्रार व रीडर से 1-1 आवेदन शामिल थे।
एडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता से इन आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
जनसुनवाई में सामने आई अव्यवस्था और आवेदन का समय पर न निपट पाने की स्थिति ने लोगों में नाराजगी पैदा की है। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा और भविष्य में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए कदम उठाए जाएंगे।