म्यूजियम के काम के लिए 17 करोड़ रुपए और मंजूर, एक साल से ठहराव के बाद राहत
Burhanpur News: जिले के पहले गुरुगोविंद सिंह म्यूजियम का काम करीब एक साल से बंद था, लेकिन अब जल्द ही फिर शुरू होने की संभावना है। संग्रहालय का निर्माण करीब साढ़े पांच साल पहले शुरू हुआ था। इसे सिखों की पहचान खंडे के आकार में बनाया जाना था। केंद्र सरकार ने 350वीं जयंती के अवसर पर 100 करोड़ रुपए जारी किए थे, जिसमें से बुरहानपुर के लिए 15.39 करोड़ रुपए मंजूर हुए थे। लेकिन लागत बढ़कर अब 34 करोड़ रुपए हो गई है।
काम में देरी और फंड की कमी के कारण परियोजना धीमी गति से चल रही थी और एक साल से काम पूरी तरह बंद था। विधायक अर्चना चिटनीस ने विधानसभा और मुख्यमंत्री से मिलकर अतिरिक्त फंड की मांग की। अब वित्त विभाग ने 17 करोड़ रुपए अतिरिक्त की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।इसके अलावा, केंद्र सरकार से शेष 9 करोड़ रुपए जारी करने की प्रक्रिया भी चल रही है।
पुरातत्व विभाग ने भी शासन को प्रस्ताव भेजा था। इस मंजूरी के बाद म्यूजियम के काम को फिर से गति मिलने की उम्मीद है। विधायक अर्चना चिटनीस ने कहा कि अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा और म्यूजियम की गुणवत्ता और समय पर पूरा होने की कोशिश की जाएगी।