बेतवा नदी में बाढ़ से बीना क्षेत्र के 16 गांव प्रभावित, हजारों एकड़ फसल डूबी
Bina News: बेतवा नदी उफान पर आने से बीना विधानसभा के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। आसपास के 16 गांवों की हजारों एकड़ खरीफ फसल पानी में डूब गई है। गोंची, बगसपुर, ढिमरोरी, धरमपुर, बेसरा, पिपरासर, हिन्नौद दौलतपुर, सलीता, रमपुरा सहित अन्य गांवों में खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। किसानों का कहना है कि इस बार बड़ी मात्रा में मक्का, उड़द और सोयाबीन बोई गई थी, जो अब पूरी तरह नष्ट हो चुकी है।
हांसलखेड़ी गांव में एक मकान में फंसे पिता-पुत्र को एसडीआरएफ की टीम ने बोट की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। प्रशासन को सुबह इसकी सूचना मिली, जिसके बाद एसडीएम विजय डेहरिया, पुलिस व अन्य टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया गया। इसके बाद एसडीएम ने गांवों का दौरा कर सरपंचों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
विदिशा जिले में भारी बारिश के कारण बेतवा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे बीना-अशोकनगर स्टेट हाइवे और खिमलासा-कंजिया मार्ग पर यातायात बंद हो गया है। कंजिया गांव के पास बेतवा नदी का पानी पुल के ऊपर तीन फीट से ज्यादा बह रहा है। परासरी नदी भी उफान पर है।
एसडीएम विजय डेहरिया ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और हर घंटे अपडेट लिया जा रहा है। फिलहाल किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है, लेकिन बाढ़ प्रभावित गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।