एमपी के इन गांवो में 1500 किलोमीटर पक्की सड़कों का होगा निर्माण, बनाए जाएंगे 370 पुल, आदेश जारी
MP News: मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पक्की सड़कों का निर्माण किया जाएगा, इससे गांव के लोगों को बेहद राहत मिलेगा। पीएम ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में राज्य के 500 की आबादी वाले गांव तक डामर की पक्की सड़क का जाल बिछाया जाएगा जिससे लोगों को कच्चे रास्ते और कीचड़ वाले रास्तों की समस्या से मुक्ति मिलेगी। सरकार के द्वारा पिछले साल इसका डाटा तैयार कर लिया गया है।
धार जिले में सबसे ज्यादा सड़कों का निर्माण किया जाएगा यहां 761 मजरे टोलों में 1500 किलोमीटर सड़क बिछाई जाएगी।
370 पुलिया का होगा निर्माण
370 पुलिया का निर्माण भी किया जाएगा। जिला प्रशासन के द्वारा 580 का प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेज दिया गया है। आपको बता दे कि ज्यादातर प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिया गया है।पिछले दिन धार आए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने पांच साल पांच सम्मेलन में इस बात का जिक्र किया था।
उन्होंने कहा था कि गांव के लोगों को अब कच्ची सड़को से राहत मिलने वाली है क्योंकि गांव में पक्की सड़कों का निर्माण किया जाएगा।धार जिले की उमरवन और सरदारपुर ब्लॉक में सबसे अधिक गांव का चयन किया गया है और उसका विभागीय सर्वे किया जा रहा है। सरकार के आदेश के बाद 500 आबादी वाले राजस्व ग्राम को भी इसमें शामिल किया गया है इसके अलावा ऐसे वनग्राम को भी शामिल किया गया है जहां की जनसंख्या 250 के आसपास है। गांव के लोग अभी छोटी-छोटी सड़कों की वजह से काफी परेशान रहते हैं और उन्हें सफर में भी दिक्कत आती है ऐसे में रोड बनने से उन्हें सफर में परेशानी नहीं होगी और गांव का विकास होगा।
सड़क बनने ये होंगे फायदे
उबड़-खाबड़ और पगडंडी वाले रास्ते से मिलेगी निजात
मरीज व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस आदि घर तक पहुंच सकेगी।
किसानों को अपनी उपज खेत से घर और गांव से शहर तक लाने में सुविधा होगी।