146 विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए मिली 36.50 लाख रुपये की सहायता
MP News: प्रदेश में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा विभाग की योजना के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए DBT के माध्यम से राशि ट्रांसफर की। भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आलीराजपुर जिले के 146 विद्यार्थियों को कुल 36 लाख 50 हजार रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के डाइट परिसर, आलीराजपुर में हुआ। विशेष बात यह रही कि नगर की डॉन बास्को एकेडमी के दो टॉपर विद्यार्थी वंदन कोठारी (94.6%) और रिद्धि तोमर (94%) को भोपाल आमंत्रित किया गया, जहां उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने मां सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आलीराजपुर जिले में बेटियों को बराबरी का अधिकार और सम्मान मिलता है, जिससे यहां लिंग अनुपात प्रदेश में सबसे बेहतर है। उन्होंने छात्राओं को डिप्टी कलेक्टर बनीं दो स्थानीय बेटियों से प्रेरणा लेने की बात कही।
कार्यक्रम में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी निधि मिश्रा ने कहा कि आज के बच्चे ही देश का भविष्य हैं। इस अवसर पर 12वीं उत्तीर्ण और वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हुए, ताकि वे प्रेरित होकर अच्छे अंक लाएं और योजना का लाभ उठा सकें।कार्यक्रम में सहायक आयुक्त संजय परवाल, शिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।