Movie prime

जिले में दो जगहों से 124 लीटर अवैध शराब जब्त

 

Chhatarpur News: जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर बड़ी मात्रा में शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि सुनवानी और सिमरिया में अवैध शराब का व्यापार किया जा रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीमों ने सुबह दबिश दी। सुनवानी में कमलेश विश्वकर्मा (21) के घर से 367 पाव देशी शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 27,525 रुपए थी। आरोपी के पास शराब से संबंधित कोई वैध लाइसेंस या परमिट नहीं पाया गया।

दूसरी कार्रवाई सिमरिया में की गई, जहां सुरेंद्र गुप्ता (55) की चाय-नाश्ते की दुकान से 322 पाव देशी शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 24,150 रुपए बताई गई। आरोपी ने भी स्वीकार किया कि उसके पास वैध लाइसेंस नहीं है।

दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा के लिए पवई न्यायालय में पेश किया गया और उन्हें उपजेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब पर नकेल कसने की पुलिस की कोशिशों को बल मिला है और लोगों में चेतना बढ़ाने का संदेश गया है।