Movie prime

KCC Card Interest Update: मंदसौर के 11 हजार किसानों को मिल सकती है ब्याज राशि, मुख्यमंत्री ने की ब्याज माफ करने की घोषणा

KCC Card Interest Update
 

Mandsaur News: मंदसौर जिले में किसानों को खरीफ 2025-26 का ऋण वितरण किया जा रहा है। ऐसे में पिछले बकायादारों को अपनी ब्याज माफी का इंतजार है। 28 अप्रैल तक करीब 11 हजार किसानों ने 2024-25 का अपना बकाया ऋण ब्याज सहित जमा करा दिया है। अब लिखित आदेश आते ही इनको ब्याज की राशि वापस मिल जाएगी। बाकी किसान अब डिफॉल्टर होने की प्रक्रिया में हैं। दरअसल ब्याज माफी से किसान ऋण माफी जैसी उम्मीदें लगाए बैठे थे। सीएम ने मौखिक रूप से कहा था कि ब्याज माफ करेंगे। इसके बाद कोई लिखित प्रक्रिया नहीं हो पाई। इससे किसान अधर में रह गए।

जिन किसानों ने 2024-25 में खरीफ का ऋण लिया था। उनके ऋण जमा कराने की अंतिम तारिख 28 मार्च थी। बाद में शासन ने इसे बढ़ाते हुए 28 अप्रैल किया। 

सीएम डॉ. मोहन यादव ने मौखिक रूप से कहा कि जो किसान ऋण जमा नहीं करा पाए वे जल्द ही कराए, उनका ब्याज सरकार भरेगी। इसके बाद 25 हजार बकायादारों में से 11 हजार 895 किसानों ने राशि जमा करा दी। यह राशि ब्याज समेत थी। जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों के अनुसार इन 11 हजार किसानों को यह ब्याज वापस मिल सकता है। हालांकि शासन स्तर से इसका लिखित आदेश आने के बाद ही यह प्रक्रिया हो सकेगी। वहीं 13 हजार 105 किसान अब डिफाल्टर हो सकते हैं। अभी इसको लेकर स्पष्ट आदेश तो नहीं आया लेकिन ब्याज माफी की बात कहने के बाद भी ऋण जमा नहीं कराने पर ऐसा हो सकता है।

78 हजार 566 किसानों को 383.46 करोड़ रुपए का ऋण मिला

जिला सहकारी बैंक के प्रभारी सीईओ सुनील कच्छारा ने बताया कि आज की तारीख में 55 हजार 168 किसान डिफाल्टर हैं। ब्याज माफी का लिखित आदेश आने पर तय किसानों को किसानों को ब्याज माफी का फायदा मिलेगा। वर्तमान में खरीफ फसल के लिए ऋण वितरण जारी है। इस ऋण की अंतिम जमा तारीख 28 मार्च 2026 तय की गई है। वहीं पुराने ऋण के तहत 25853 किसानों में से 11895 किसानों ने 28 अप्रैल तक अपना ऋण जमा कर दिया है। इन्हें भी आदेश आने पर ब्याज माफी का लाभमिल सकता है। अब तक 78 हजार 566 किसानों को 383.46 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया जा चुका चुका है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 313.32 करोड़ रुपए का ऋण वितरण हुआ था।