जुआ खेलते 11 लोग पकड़े गए, 26 हजार रुपए और मोबाइल जब्त
Chhatarpur News: गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते हुए 11 लोगों को पकड़ा है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब मंदिर के पास चबूतरे पर लोग ताश के पत्तों से हार-जीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस ने मौके से 26 हजार 40 रुपए नकद, 10 मोबाइल, एक स्कूटी और दो बाइक भी जब्त की हैं।
जानकारी के मुताबिक, बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गढ़ीमलहरा नगर में मंदिर के पास जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर वहां दबिश दी और जुआ खेलते हुए 11 लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गढ़ीमलहरा निवासी नीरज, मुकेश, शिवम, अमित, शैवेंद्र, संतोष, राजकुमार, अतुल, पंचमलाल, सुवान और ओमप्रकाश शामिल हैं। ये सभी मंदिर के पास चबूतरे पर ताश के पत्तों से हार-जीत का खेल खेल रहे थे।
पुलिस ने इनके पास से कुल 26040 रुपए नकद, एक स्कूटी, दो मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल फोन और ताश की गड्डी जब्त की है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।