Movie prime

जिला टेबल टेनिस स्पर्धा में 7 स्कूलों के 100 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, इंदौर में खेलेंगी विजेता टीमें

 

Burhanpur News: बुरहानपुर में बुधवार को सुभाष उत्कृष्ट स्कूल परिसर के इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय शालेय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस स्पर्धा में जिले के 7 स्कूलों की 16 टीमों के कुल 100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ दमदार प्रदर्शन किया।

जिला क्रीड़ा अधिकारी गोपाल चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता सुबह 11:30 बजे शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक चली। 14 और 17 वर्ष के बालक वर्ग में कादरिया बुरहानी स्कूल की टीम विजेता रही, जबकि 19 वर्ष आयु वर्ग में नेहरू मटिसरी स्कूल ने जीत दर्ज की। वहीं, 17 वर्ष बालिका वर्ग में भी कादरिया बुरहानी स्कूल की बालिकाओं ने शानदार खेल दिखाते हुए पहला स्थान हासिल किया।

बालिका वर्ग में कुल तीन टीमों ने भाग लिया। सभी विजेता टीमें अब अगस्त में इंदौर में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। आयोजन के दौरान खेल शिक्षक हितेंद्र शाह, रितेश चौकसे, सुभाष जाधव और संजीव शिंपी के साथ कई खेलप्रेमी मौजूद रहे।प्रतियोगिता के सफल संचालन और खिलाड़ियों के अनुशासित व्यवहार की सराहना की गई। जिला क्रीड़ा विभाग ने उम्मीद जताई है कि विजेता टीमें संभाग स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करेंगी। कार्यक्रम के अंत में विजेता टीमों को सम्मानित किया गया।