Movie prime
मंदसौर में लगेगा 100 मेगावॉट सोलर प्रोजेक्ट, सीएम की मंजूरी
 

मप्र के मंदसौर जिले के पास 315 एकड़ जमीन पर 100 मेगावॉट ग्रिड-माउंटेड सोलर फोटोवोल्टिक विद्युत परियोजना शुरू होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मंत्रालय में हुई मप्र जल निगम के संचालक मंडल की 25वीं बैठक में इसे मंजूरी दी।

बैठक में बताया गया कि सौर ऊर्जा परियोजना मंदसौर जिले में करीब 315 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही है। इसे नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के अधीन कैप्टिव मोड में स्थापित किया जाएगा। कैप्टिव मोड का मतलब है कि इस प्रोजेक्ट से उत्पन्न बिजली का एक बड़ा हिस्सा उस विभाग या संस्था द्वारा उपयोग किया जा सकेगा, जो परियोजना में भागीदारी निभा रही है।

सीएम ने इस परियोजना के लिए गठित प्रोजेक्ट कंपनी में जल निगम का प्रतिनिधित्व करने हेतु निगम के प्रबंध संचालक को अधिकृत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इससे जल निगम को परियोजना से संबंधित नीति निर्माण और निर्णय प्रक्रिया में प्रत्यक्ष भागीदारी मिलेगी। निगम इस प्रोजेक्ट कंपनी में 26 प्रतिशत इक्विटी शेयर रखेगा। इससे निगम की परियोजना में हिस्सेदारी मजबूत होगी।