Movie prime

MP News: मां तुझे प्रणाम योजना; प्रत्येक विकास खंड से 10 युवाओं को मिलेगा देश की सीमा के भ्रमण का मौका

 

MP News: राज्य शासन खेल व युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित मां तुझे प्रणाम योजनांतर्गत जिले के युवाओं से आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं। आवेदन पत्र जिला खेल व युवा कल्याण कार्यालय में 4 सितंबर तक कार्यालयीन समय में जमा कराए जा सकते हैं।

जिला खेल व युवा कल्याण अधिकारी विजय कुमार सलाम के अनुसार जिले के युवाओं को भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए मां तुझे प्रणाम योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना, सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना, प्रदेश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक स्थानों से परिचय कराएं जाने के लिए अनुभव यात्रा कराई जाती है।

योजना के लिए पात्रता निर्धारित की गई है। योजना में विकासखंड स्तर पर श्रेष्ठ 10 युवाओं (5 युवक व 5 युवतियों) का चयन भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की अनुभव यात्रा या प्रदेश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक स्थानों से परिचय किया जाएगा।