दस्तावेजों में गड़बड़ी पर 10 ऑपरेटर ब्लैकलिस्ट, आधार कार्ड बनाने में नियमों का उल्लंघन
Chhatarpur News: आधार कार्ड बनाने के काम में गड़बड़ी सामने आने के बाद जिले के 10 ऑपरेटरों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। मार्च 2025 में बनाए गए 85 आधार कार्डों में दस्तावेजों की गंभीर कमियां मिली थीं। जांच के बाद 8 ऑपरेटरों को 5 साल और 2 को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक कुछ ऑपरेटर आधार कार्ड बनाने की मशीनें लेकर उत्तर प्रदेश सीमा में जा रहे हैं और वहां लोगों से मनमाने पैसे लेकर आधार बना रहे हैं। शक जताया जा रहा है कि कुछ ऑपरेटर मशीनों के क्लोन बनाकर सिस्टम को चकमा दे रहे हैं ताकि लोकेशन ट्रेस न हो सके। हालांकि अधिकारी अब तक ऐसी किसी बात की पुष्टि नहीं कर पाए हैं, लेकिन जांच जारी है।
इस समय जिले में 76 में से कई आधार केंद्र बंद हो चुके हैं। ऐसे में लोग केवल मुख्य डाकघर में जाकर सुधार या नया आधार कार्ड बनवा पा रहे हैं, जिससे लंबी लाइनें लग रही हैं। कई ग्रामीण घंटों अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।जांच में सामने आया कि एक ऑपरेटर के 29 आधार कार्डों में दस्तावेजों की कमी पाई गई। अन्य कई ऑपरेटरों के 5 से 13 कार्डों में भी यही गलती सामने आई। ऐसे मामलों में भोपाल मुख्यालय से उनकी आईडी ब्लॉक कर दी गई है।