रेलिंग तोड़कर रेलवे पुल पर लटका ट्रैक्टर, मची अफरा-तफरी
Mar 13, 2016, 18:15 IST
डबरा,13 मार्च(इ खबरटुडे)। रेलवे ओवर ब्रिज की रेलिंग तोड़कर रविवार की शाम चार बजे एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर हवा में लटक गया। रेलिंग गिरने से पुल के नीचे ठेला लगाने वाला एक युवक घायल हो गया। पुल पर जिस जगह ये ट्रैक्टर लटका था, वहां पर बाजार लगता है। यदि ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ नीचे आ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। रेलिंग के गिरने से वहां लगे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। ट्रैक्टर के पुल पर लटकने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को वहां से हटवाया। रेलिंग के नीचे गिरने से ठेला लगाने वाला प्रेम जाटव घायल डबरा से भितरवार जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और वह सीधे ही पुल की रेलिंग तोड़ते हुए हवा में लटक गया। हालांकि जब ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ तो चालक वहां से भाग निकला। ट्रैक्टर पर रामदयाल राजौरिया ग्राम सालवई लिखा हुआ है। रेलिंग के नीचे गिरने से ठेला लगाने वाला प्रेम जाटव घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए लोग अस्पताल लेकर आए। करीब 15 फीट ऊंचाई पर ट्रैक्टर लटकने की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई और लोग ट्रैक्टर को देखने के लिए पुल पर पहुंचे गए। इसके चलते ओवर ब्रिज के नीचे और ब्रिज पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर मामले को जांच में ले लिया है। ट्रॉली के फुटपाथ से अड़ने से टल गया हादसा ट्रैक्टर अगर ट्रॉली सहित पुल के नीचे आ जाता तो निश्चित ही वहां पर बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि जिस जगह पर ट्रैक्टर लटका हुआ था वहां पर लोगों की काफी भीड़ थाी। उस जगह पर सब्जी मंडी भी लगती है, शहरवासी यहां सब्जी खरीदने के लिए आते हैं। दअरसल ट्रैक्टर के पीछे ट्रॉली भी लगी हुई थी। जिस समय ट्रैक्टर अनियंत्रित और रेलिंग तोड़कर हवा में लटका तो पीछे लगी ट्रॉली ओवर ब्रिज के पुटपाथ से अड़ गई और ट्रैक्टर नीचे नहीं गिर सका।