राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 15 अप्रैल को भोपाल आएंगे
Mar 24, 2016, 21:00 IST
भोपाल 24मार्च(इ खबरटुडे)।राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आगामी 15 अप्रैल को दो-दिवसीय प्रवास पर भोपाल आगमन हो रहा है। राष्ट्रपति 15 अप्रैल को देर शाम भोपाल आयेंगे और 16 अप्रैल की दोपहर में नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
'रिट्रीट ऑफ सुप्रीम कोर्ट जजेस'' का 16 अप्रैल को उदघाटन करेंगे
मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के भोपाल आगमन के संबंध में तैयारियों को लेकर बैठक ली। राष्ट्रपति नेशनल ज्यूडिशयल अकादमी में हो रहे 'रिट्रीट ऑफ सुप्रीम कोर्ट जजेस'' का 16 अप्रैल को उदघाटन करेंगे। कार्यक्रम में सर्वोच्च न्यायालय के समस्त न्यायाधीश भाग लेंगे।
बैठक में राष्ट्रपति की यात्रा के लिए जारी तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में पुलिस, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, नेशनल ज्यूडिशियल अकादमी के प्रतिनिधि तथा सैन्य अधिकारी उपस्थित थे।