मालगाड़ी की चपेट में आकर दो लोगों की मौत
Mar 20, 2016, 17:00 IST
सिंगरौली,20 मार्च (इ खबरटुडे)।जिले के कोतवाली बैढन क्षेत्र के मजन गांव में रविवार दोपहर को मालगाड़ी की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। घटनाएं एक ही रेलवे ट्रेक पर दो अलग-अलग स्थानों पर हुईं।
सूचना मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंची
मजन में रामप्रसाद कुशवाह(50) निवासी माजन कला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंची। उधर गुस्साएं परिजनों ने ट्रैक पर लकड़ी रखकर विरोध किया। उधर नवानगर में बृजेश साकेत(25) निवासी ढेकी की मौत हो गई।