पेड़ से टकराई जीप, 2 की मौत 8 घायल
Feb 14, 2016, 14:44 IST
आगर-मालवा,14फरवरी(इ खबरटुडे)।रविवार अल सुबह चार बजे एक बेलोरो जीप पेड़ से टकराने में दो लोगों की मौत हो गई और 8 घायल हो गए। घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें इलाज के लिए उज्जैन रेफर किया गया है।
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे
सभी आगर के बड़े गवलीपुरा के निवासी है जो इंदौर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मृतकों के नाम रवि पिता बलराम गवली (24) और देवेन्द्र पिता प्रेमचंद गवली (25) हैं।