Movie prime

दो दिन से लापता कारमल स्कूल की छात्रा का शव बड़ी झील में मिला

 
भोपाल,15 जनवरी(इ खबरटुडे)।कारमल स्कूल की लापता एक छात्रा का शव बड़ी झील में मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर ज शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक साकेत नगर के अनिल वर्मा नामक व्यक्ति की बेटी सृष्टि वर्मा दो दिन पहले शाम को पौने चार बजे घर से कोचिंग इंस्टीट्यूट जाने का कहकर घर से निकली थी।
कारमल स्कूल की ग्यारहवीं की यह छात्रा न कोचिंग इंस्टीट्यूट पहुंची और न ही किसी रिश्तेदार या मित्र के घर। परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उसका पता लगाने का प्रयास किया। आज सुबह सृष्टि का शव वीआईपी रोड के पास झील की सतह पर उतरता हुआ मिला।