ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर में चार मजदूरों की मौत
Feb 20, 2016, 13:08 IST
रीवा,20 फरवरी (इ खबरटुडे)।लौर थाना क्षेत्र के नोड़िया गांव के समीप रीवा-बनारस रोड पर ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई, जिससे चार मजदूरों की मौत हो गई। वहीं 8 मजदूर घायल हैं। घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मझगवां गांव के मजदूर मजदूरी करने मऊगंज जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दो मजदूरों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो मजदूरों ने रीवा लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।