Movie prime

छत्रसाल कॉलेज ने जीती अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता, नंबर-1 रैंकिंग बरकरार

 

Chhatarpur News: छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार, 15 सितंबर को अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता आगामी संभाग स्तरीय टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इसमें छत्रसाल कॉलेज और शासकीय महाविद्यालय पवई के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने उतरे।

प्रतियोगिता का उद्घाटन चयनकर्ताओं के परिचय सत्र से हुआ। इसमें विभिन्न महाविद्यालयों के कोच और क्रीड़ा अधिकारी शामिल हुए और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहले मैच में छत्रसाल कॉलेज के ओम गुप्ता ने पवई महाविद्यालय के आदेश प्रताप सिंह को परास्त कर जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में भी छत्रसाल कॉलेज के आदित्य मिश्रा ने पुष्पराज सिंह को हराकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई।

इसके बाद खेले गए रैंकिंग मैचों में छत्रसाल कॉलेज के आशुतोष गोस्वामी ने पिछली बार की तरह इस बार भी नंबर-1 रैंकिंग बनाए रखी। इसके अलावा तनिष्क तिवारी, अभिनय सिंगल, अमन खान, देवेश मिश्रा और ओम गुप्ता की भी रैंकिंग तय की गई। प्रतियोगिता के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

क्रीड़ा विभाग ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों की सराहना की। वाणिज्य संकाय के सदस्यों ने भी आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। इस आयोजन ने छात्रों में खेल भावना और प्रतिस्पर्धात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया। प्रतियोगिता का समापन विजेताओं के सम्मान और रैंकिंग घोषित करने के साथ हुआ।

इस तरह छत्रसाल कॉलेज ने न केवल प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया बल्कि अपनी नंबर-1 रैंकिंग भी कायम रखी, जो कॉलेज की खेल क्षेत्र में लगातार उत्कृष्टता का प्रतीक है।