आठ नगरीय निकाय और अनूपपुर जिला पंचायत के लिए मतदान जारी
Dec 22, 2015, 10:36 IST
भोपाल,22 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। भेड़ाघाट सहित आठ नगरीय निकाय और अनूपपुर जिला पंचायत के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। नगरीय निकायों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से तो पंचायत चुनावों में मतपत्र से वोटिंग हो रही है।
ठंड की वजह से कुछ स्थानों पर सुबह मतदान धीमा चल रहा है। वहीं अनूपपुर जिला पंचायत में सुबह 9 बजे तक सात प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।मतगणना 26 दिसंबर को होगी। भेड़ाघाट, सीहोर, शाजापुर, मंदसौर, शाहगंज, मझौली, धामनोद और ओरछा नगरीय निकाय के लिए मतदान हो रहा है।
भेड़ाघाट चुनाव : पहले घंटे में तेज पोलिंग कई इलाकों में 40 से 50 फीसदी वोटिंग हुई। गोपालपुर में अब तक 179 वोट डले, यहां कुल मतदाता 240 हैं। मतदान केंद्रों के बाहर लम्बी कतारें लगी हैं।