Movie prime
Bhind News: भिंड जिले में मजदूरों को नहीं किया भुगतान, सचिव का 7 दिन का वेतन काटा
 

Bhind News: जनपद भिंड के अंतर्गत आने वाली मीसा पंचायत सचिव ने मनरेगा के तहत बनाए गए पीएम आवास भवन का निर्माण करने वाले मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं किया। पंचायत में बनाए गए 12 पीएम आवास निर्माण में काम करने वाले मजदूरों का भुगतान नहीं करने पर जनपद सीईओ ने पंचायत सचिव दयाराम श्रीवास द्वारा शासन के निर्देशों का उल्लंघन मानते हुए 7 दिन का वेतन काटा गया है।

जनपद भिंड सीईओ राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद द्वारा मीसा पंचायत में 12 हितग्राहियों को पीएम आवास योजना का लाभदिया गया था। इन आवेदकों के आवास निर्माण के लिए जनपद द्वारा राशि हितग्राही के खातों में डाली गई थी। उन्होंने बताया कि आवास निर्माण का कार्य गांव के मनरेगा अंतर्गत मजदूरों से कराया गया, जिसमें पीएम आवास के हितग्राहियों ने स्वयं मजदूर के रूप में काम किया था। मीसा पंचायत में पीएम आवास योजना हितग्राही मुख्तयार खान ने इस संबंध में शिकायत करते हुए बताया कि उसके द्वारा अपने आवास निर्माण में मजदूरी की थी। लेकिन पंचायत सचिव द्वारा उसे आवास निर्माण करने पर मजदूरी का भुगतान नहीं मिला है। इस शिकायत पर जांच में सामने आया कि मीसा पंचायत में बनाए गए सभी 12 मजदूरों को मजदूरी नहीं दी गई है।