Movie prime

Badwani News: कुत्तों का वैक्सीनेशन जारी, कंपनी को सौंपा कार्यादेश, होगी नसबंदी

 

Badwani News: बड़वानी शहर के कुम्हारवाड़ा क्षेत्र में कुत्तों के हमले से एक महिला सहित चार बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गए थे। घटना के बाद से संबंधित क्षेत्र में नपा अमले ने कुत्तों को पकड़ कर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। घटना के बाद से टीम ने कुम्हारवाड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में कार्रवाई कर कुत्तों को पकड़ा।

मामले को लेकर नगर पालिका सीएमओ कमला कौल ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि शहरवासियों की सुरक्षा के साथ ही कुत्तों को पकड़ने में नपा टीम द्वारा भी पूरी सावधानी बरती जा रही है। शुक्रवार को रहवासी क्षेत्रों से पकड़ गए एक दर्जन से अधिक कुत्तों का पशु चिकित्सक की मदद से वैक्सीनेशन कराया गया। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में यह प्रक्रिया लगातार चल रही है। 

कंपनी ने की संसाधनों की व्यवस्था

ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कुत्तों की नसबंदी के लिए तैयार यूनिट संचालन के लिए कंपनी को कार्य आदेश जारी कर दिया है। संबंधित कंपनी द्वारा यूनिट में ओटी सहित अन्य संसाधनों को व्यवस्थित कर लिया गया है। आगामी एक सप्ताह से कुत्तों की नसबंदी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल से शहरी क्षेत्र में कुत्तों की नसबंदी की प्रक्रिया बंद थी। जिसे अब नपा द्वारा विधिवत कार्रवाई कर दोबारा शुरू कराया जा रहा है। कुत्तों से जुड़े मामलों की विभागीय अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग भी की जा रही है।