Indian Railway: ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज कन्वर्जन योजना ने अब दोबारा रफ्तार पकड़ ली है। बारिश के दौरान रुका निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है। रेलवे की तीन एजेंसियां एक साथ ट्रैक बिछाने, पुलों की फिनिशिंग और स्टेशन बिल्डिंग का काम कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर 2026 तक इस ट्रैक पर ट्रेन चलाने लायक काम पूरा हो जाएगा।
इस परियोजना के तहत जिले की सीमा में 9 नए स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनमें से तीन स्टेशन उच्च श्रेणी में शामिल हैं। श्योपुर (बर्धा), सिरोनी और वीरपुर स्टेशन क्रमशः ए और बी ग्रेड में ट्रैक, विस्तृत प्लेटफॉर्म, आधुनिक प्रतीक्षालय, फूड कोर्ट और डिजिटल सूचना प्रणाली की सुविधा होगी। जबकि शेष छह स्टेशन ग्रामीण संपर्क को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे हैं। इनमें गिरधरपुर, दुर्गापुरी, खोजीपुरा, सिरोनी रोड, टर्राकला, इकडोरी और सिल्लीपुर स्टेशन शामिल हैं। रेलवे का लक्ष्य है कि अगले दो साल में पूरी लाइन चालू हो सके।
वीरपुर-सबलगढ़ के बीच पूरा ट्रैक तैयार, फिनिशिंग वर्क जारी
श्योपुर से वीरपुर तक का लगभग 71 किलोमीटर लंबा रेलवे सेक्शन इस प्रोजेक्ट का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा है। इस हिस्से में 91 पुल-पुलियाओं का निर्माण तय किया गया, जिनमें से 20 बड़े और 55 छोटे पुल शामिल हैं। इसमें से करीब 90 फीसदी पुल पुलियाओं का निर्माण कार्य पूरा होने का दावा कंपनी अधिकारियों ने किया है। जबकि वीरपुर से सबलगढ़ के बीच तो निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और फिनिशिंग वर्क किया जा रहा है।
श्योपुर का नया स्टेशन 'बर्धा' 150 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा आधुनिक स्टेशन
श्योपुर का नया स्टेशन 'बर्धा क्षेत्र में तैयार किया जा रहा है। लगभग 150 करोड़ की लागत से बनने वाला यह स्टेशन आधुनिक स्थापत्य कला और तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित होगा। यहां इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले, एस्केलेटर, लिफ्ट, व्हीलचेयर एक्सेस, हरित भवन निर्माण तकनीक और पर्याप्त पार्किंग जैसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। रेलवे का मानना है कि स्टेशन के शुरू होने के बाद कृषि उत्पादों के परिवहन, उद्योग विकास और पर्यटन को बड़ा फायदा मिलेगा। जिले के ग्रामीण इलाकों में भी विकास की रफ्तार बढ़ेगी।
मार्च 2026 तक प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य
रेलवे इंजीनियरिंग यूनिट के अनुसार ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज परियोजना को मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके बाद ट्रैक का परीक्षण और ट्रायल रन किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि अगर मौसम ने सहयोग दिया तो शेष काम तय समय सीमा में पूरा हो सकता है। ट्रैक बिछाने, पुल निर्माण और स्टेशन बिल्डिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। विभाग का प्रयास है कि दिसंबर 2026 तक इस लाइन पर नियमित ट्रेन संचालन शुरू किया जा सके, जिससे ग्वालियर और श्योपुर के बीच रेल संपर्क सुगम हो और यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके।
फिनिशिंग वर्क कर रहे हैं
ब्रॉडगेज ट्रैक कन्वर्जन का काम तेजी से किया जा रहा है। सबलगढ़ से वीरपुर स्टेशन के बीच का तो अधिकांश ट्रैक कंपलीट हो चुका है। - सुजीत पटेल, प्रोजेक्ट मैनेजर रेलवे ग्वालियर


