Movie prime

Western Region Power Distribution:उज्जैन में नहीं रहेगी अब बिजली की कमी, दो नए बिजली सब स्टेशन शुरू

 

Western Region Power Distribution:बिजली के दो नए सब स्टेशन बनाए जाने के बाद  उन्हें ऊर्जीकृत भी कर दिया गया है। इससे शहर के सीमावर्ती इलाकों के साथ ही सिंहस्थ के श्रद्धालुओं के लिए भी बिजली मिल सकेगी।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जिले में पुनर्नवीनीकृत वितरण योजना (आरडीएसएस) के तहत 33/11 केवी के 5-5 एमवीए क्षमता के दो नए सब स्टेशन तैयार किए हैं। उज्जैन ग्रामीण के तहत शंकरपुर और बड़नगर के लोहारिया में ये दोनों ही सब स्टेशन मंगलवार को प्रोटोकॉल के तहत ऊर्जीकृत कर दिए गए।

बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूपकुमार सिंह ने बताया आरडीएसएस के तहत जिले के दोनों सब स्टेशन 2.62 करोड़ और 1.88 करोड़ की लागत से तैयार किए हैं। मक्सी रोड स्थित शंकरपुर सब स्टेशन से शहर के सीमावर्ती इलाकों के बिजली उपभोक्ताओं के साथ ही सिंहस्थ के श्रद्धालुओं के लिए बिजली मिल सकेगी।

वहीं लोहारिया के सब स्टेशन से गांवों के घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही कृषि उपभोक्ताओं को बिजली मिल सकेगी। सब स्टेशनों के निर्माण में मुख्य अभियंता बीएल चौहान व अधीक्षण अभियंता पीएस चौहान के प्रयास से सब स्टेशन का निर्माण कर उन्हें उर्जीकृत किया जा सका। दोनों सब स्टेशन मिलाकर जिले में अब 33/11 केवी के कुल 190 सब स्टेशन हो चुके हैं।