Movie prime

New National Highway: रतलाम के जावरा से उज्जैन तक  बन रहे सिक्स लेन हाईवे के निर्माणकार्य ने पकड़ी रफ्तार, जल्द मिलेगी सौगात

रतलाम के जावरा से उज्जैन तक  बन रहे सिक्स लेन हाईवे के निर्माणकार्य ने पकड़ी रफ्तार, जल्द मिलेगी सौगात
 

National Highway Update:  मध्यप्रदेश राज्य के रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र से उज्जैन तक बनाए जा रहे सिक्स लेन हाईवे पर निर्माण कार्य इन दिनों तेज गति से चल रहा है। इस हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद रतलाम जिले की उज्जैन से कनेक्टिविटी तो बेहतर होगी ही होगी साथ ही साथ यह हाईवे वाहन चालकों का सफर भी आसान कर देगा। जानकारी के अनुसार  जिस हिसाब से इस ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे पर इन दिनों कार्य प्रगति पर है, उसे देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद आमजन के लिए इसे शुरू कर दिया जाएगा। 

102 किलोमीटर लंबा बनेगा यह ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे 

रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र से उज्जैन तक सरकार जिस ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे का निर्माण करने जा रही है, यह एक्सप्रेसवे 102 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा।  इस हाईवे के निर्माण हेतु सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। यह हाईवे शुरू होने के बाद रतलाम जिले में विकास के नए दरवाजे खुलेंगे। इसके अलावा कनेक्टिविटी बेहतर होने से जिले में इंडस्ट्रियल क्षेत्र स्थापित करने में भी मदद मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद प्रॉपर्टी के दामों में भी उछाल देखने को मिलेगा। 

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी होगी बेहतर 

उज्जैन-जावरा (Ujjain-Javra Expressway) ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड सिक्स लेन हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी पहले से बेहतर हो जाएगी। सरकार द्वारा इस सिक्स लाइन हाईवे का निर्माण दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से बेहतर कनेक्टिविटी हेतु किया जा रहा है। इस सिक्स लेन हाईवे को रतलाम से लेकर जावरा क्षेत्र में सीधे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) से जोड़ने के बाद वाहन चालकों का देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई का सफर भी आसान हो जाएगा। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रतलाम दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के मिड सेंटर में स्थित है। इस हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद उज्जैन के यात्री दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का लुत्फ भी उठा सकेंगे।