Movie prime

Badwani news: बड़वानी जिले के धवली गांव में मुख्य मार्ग की हालत खस्ता, आवागमन में हो रही परेशानी

 

Badwani news: मध्य प्रदेश राज्य के बड़वानी जिले के धवली गांव में मुख्य मार्ग की हालत खराब है। इससे आवागमन में समस्या हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार जब बलवाड़ी-धवली मार्ग पर सड़क का निर्माण हुआ था तब गांव के हिस्से को छोड़ दिया गया था। इसके बाद किसी ने सुध नहीं ली। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धवली के आसपास 10 से 12 ग्राम पंचायतें हैं। अस्पताल, बैंक, राशन, खाद, बीज आदि सहित हाट-बाजार करने ग्रामीण धवली आते हैं। मार्ग पर पक्की सड़क नहीं होने से लोगों को दिक्कत होती है। आए दिन बाइक सवार गिरते रहते हैं।

ग्रामीणों के अनुसार बलवाड़ी-धवली मार्ग पर सड़क निर्माण में गांव का हिस्सा भी शामिल था लेकिन ठेकेदार ने छोड़ दिया। शिवम राठौड़ ने बताया उनकी दुकान बस स्टैंड पर स्थित है। आए दिन बाइक सवार गिर जाते हैं। किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। 

अनिल भील ने कहा पक्का रोड नहीं होने से परेशानी होती है। ग्रामीणों ने कहा कि नाली नहीं होने से गंदा पानी रोड पर जमा होता है। इसी गंदे पानी से स्कूली बच्चे आते-जाते हैं। वाहन निकलने पर उनके कपड़े खराब होते हैं। बारिश में समस्या बढ़ जाती है। ग्रामीणों के अनुसार जल्द ही सुनवाई नहीं हुई तो वे चक्काजाम व बंद करेंगे। 

पीडब्ल्यूडी एसडीओ अमरसिंह नार्वे ने बताया कि बलवाड़ी-धवली मार्ग पर सड़क निर्माण तीन साल पहले पूर्ण हो गया था। उस समय धवली गांव में कुछ ग्रामीणों ने आपत्ति लेकर रोड नहीं बनाने दिया था। इसलिए ठेकेदार ने निर्माण नहीं किया।