Movie prime

Khargon News: सियाराम बाबा की झांकी ने मोहा मन, पाया प्रथम स्थान

 

Khargon News: खरगोन जिले के बालसमुद क्षेत्र में सकल हिंदू समाज संगठन द्वारा आयोजित झांकी बनाओ, इनाम पाओ प्रतियोगिता में श्रद्धा-भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। नदी मोहल्ले में सियाराम बाबा की झांकी ने अपनी अलौकिक छटा व जीवंत प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। 

झांकी में सियाराम बाबा के आदर्श जीवन व मर्यादा का जो चित्रण हुआ उसने उपस्थित हर व्यक्ति को भक्ति व भावनाओं से भर दिया। इसी कारण इसे प्रथम स्थान मिला। प्रतियोगिता में राम मंदिर गली की नरसिंह अवतार की झांकी ने दूसरा, श्यामजी मोहल्ला की भगवान कृष्ण-वासुदेव की झांकी ने तीसरा और सियागंज मोहल्ला की यमराज व चित्रगुप्त की झांकी ने चौथा स्थान प्राप्त किया।