Movie prime

Mandsaur: मंदसौर में सीटू ने न्यूनतम वेतन के एरियर का भुगतान करवाने हेतु की मांग

 

Mandsaur: मंदसौर में सेंट्रल ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) ने सहायक श्रमायुक्त मंदसौर को मांग पत्र सौंपा। इसमें आउटसोर्स, औद्योगिक, दैनिक वेतनभोगी, ठेका, संविदा और न्यूनतम वेतन श्रेणी के सभी श्रमिकों और कर्मचारियों को 1 अप्रैल 2024 से न्यूनतम वेतन का एरियर भुगतान करवाने की मांग की। सीटू महासचिव बालूसिंह और मुनव्वर खान ने बताया कि सहायक श्रमायुक्त को लिखे पत्र में कहा गया कि पुनः निरीक्षित न्यूनतम वेतन 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी है। इसके बावजूद मंदसौर और नीमच जिले के कई संस्थानों में इसका एरियर नहीं दिया जा रहा।

मंदसौर जिले में नगर पालिका, श्रम विभाग, कलेक्टर कार्यालय,
वन विभाग, पशुपतिनाथ मंदिर में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी, औद्योगिक क्षेत्र के उद्योग और शासकीय अर्थशास्त्र कार्यालय शामिल हैं। इसी तरह नीमच जिले में कई फैक्ट्रियों, नीमच नगर पालिका, बिजली नीमच और कई शासकीय, अर्धशासकीय विभागों में भी 1 अप्रैल 2024 से एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। सीटू ने मांग की कि सहायक श्रमायुक्त शीघ्र आदेश जारी करें। आदेश में स्पष्ट निर्देश हों कि दोनों जिलों के सभी शासकीय, अर्धशासकीय कार्यालयों, नगर पालिकाओं, निजी और शासकीय उद्योगों में 1 अप्रैल 2024 से न्यूनतम वेतन का एरियर दिया जाए। बताया कि उज्जैन और सतना के सहायक श्रमायुक्त पहले ही इस तरह के आदेश जारी कर चुके हैं।