Movie prime

Neemuch News: नीमच जिले में सचिव और पटवारी हुए सस्पेंड, जिले के जाट गांव में बारिश के पानी में फंसे ग्रामीण के मामले लापरवाही बरतना पड़ा महंगा

 

Neemuch News: नीमच जिले में जाट क्षेत्र की श्रीपुरा पंचायत के घाटी गांव में शुक्रवार को कई स्कूली बच्चे व लोग तेज बारिश के चलते गांव के बाहर व अंदर फंसे रहे। उन्हें कोई मदद नहीं मिली। देर रात तक प्रशासन को खबर तक नहीं लगी। रात में ग्रामीणों ने एक-दूसरे के साथ चेन बनाते हुए पुलिया को पार किया व गांव पहुंचे। घटना को भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। शनिवार सुबह 8 बजे ही विधायक ओमप्रकाश सकलेचा गांव पहुंच गए। ग्रामीणों ने विधायक को घटनाक्रम की जानकारी दी। नाराज विधायक ने एसडीएम प्रीति संघवी को कॉल कर फटकार लगाई। एसडीएम ने कहा तहसीलदार को भेजा है। विधायक बोले उनको सूचना दी लेकिन एक घंटे तक वे भी गांव नहीं पहुंचे।

विधायक ने तत्काल टीम भेजकर नुकसानी सर्वे कराने और पुलिया सुधार एवं नवीन पुलिया का एस्टीमेट बनाने को कहा। शासन से राशि नहीं मिली तो विधायक निधि से राशि देकर पुलिया निर्माण का आश्वासन दिया। बच्चों ने खेल मैदान की मांग रखी तो विधायक ने अपनी निधि से एक लाख खेल मैदान के लिए देने की घोषणा की। इधर शनिवार को एसडीएम प्रीति संघवी ने श्रीपुरा पंचायत के पटवारी फिरोज खान एवं जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव ने सचिव हिम्मत स्वर्णकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। विधायक बोले उन पर तो कार्रवाई होना ही चाहिए लेकिन प्रशासन क्या कर रहा था यह बड़ा सवाल है।

अगर जिला नहीं संभाल सकते तो यहां बैठे क्यों हैं

ओम प्रकाश सकलेचा, विधायक जावद ने इस मामले में कहा कि दिशा-निर्देश तो सिंपल हैं कि प्रशासन इतने घंटे क्यों सोया रहा। इसकी शिकायत भोपाल स्तर पर भी की है। प्रशासनिक अधिकारियों ने अधिकारों का उपयोग कर निचले स्तर के कर्मचारियों पर कार्रवाई कर औपचारिकता कर दी। अगर जिला नहीं संभाल सकते तो यहां बैठे क्यों हैं। अब क्या हर चीज के लिए हमें प्रदेश के मुखिया से बात करना होगी।

जल्द सुधार किया जाएगा

आकाश धार्वे, सीईओ, जनपद ने कहा; पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है तो उसकी मरम्मत व नवीन निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार कराया जा रहा है। जल्द सुधार किया जाएगा। इसके बाद राशि स्वीकृत करवा कर जल्द नवीन निर्माण कराएंगे।