Power Cut: भिंड जिले के इन क्षेत्रों में आज 6 घंटे रहेगी बिजली गुल, मेंटेनेंस कार्य के दौरान सुबह 10 से 4 बजे तक रहेगा पावर कट
Power Cut Update: मध्य प्रदेश राज्य के भिंड जिले में बिजली कंपनी लहार द्वारा 25 अगस्त को 33 केवी श्यामपुरा फीडर और 33/11 केवी उपकेंद्र पर मेंटेनेंस किया जा रहा है। बिजली चलते 6 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। यह जानकारी बिजली कंपनी द्वारा दी गई। जानकारी के अनुसार सोमवार को मेंटेनेंस के दौरान बसस्टैंड, महाराणा प्रताप चौराहा, अजनार रोड, गणेशपुर, जेल रोड, पचपेड़ा तिराहा एक्सचेंज, स्नेह नगर, भारत पेट्रोल पंप, एचपी पेट्रोल पंप, नगर पालिका, जमुहां रोड, भाटनताल, रावत मोहल्ला, फार्मेसी कॉलेज, घंटा घर, बैसपुरा, बाइपास सहित अन्य इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
जिले में चंबल नदी तूफान पर पांच गांव में बिजली व्यवस्था हुई बाधित
भिंड जिले में रविवार को सुबह ही नदी खतरे के निशान से 1.6 मीटर ऊपर पहुंच गई। इस कारण से अटेर क्षेत्र के पांच गांवों का संपर्क कट गया। यहां के लोग घरों में ही कैद हो गए हैं। इस दौरान बिजली व्यवस्था बाधित होने के कारण इन गांव में ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा। इसके अलावा नदी किनारे बसे अन्य गांवों में भी अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि अन्य नदियां सिंध और ववारी अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं, मगर सिंध के जल स्तर में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। इसलिए यहां खतरा नहीं है।
रविवार को सुबह ही नदी खतरे के निशान से 1.6 मीटर ऊपर पहुंच गई। इस कारण से अटेर क्षेत्र के पांच गांवों का संपर्क कट गया। यहां के लोग घरों में ही कैद हो गए हैं। इसके अलावा नदी किनारे बसे अन्य गांवों में भी अलर्ट किया गया है। हालांकि अन्य नदियां सिंध और ववारी अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं, मगर सिंध के जल स्तर में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। इसलिए यहां खतरा नहीं है।