Power Cut: पावर कट से परेशान हुए मुरैना जिले के निवासी, रोज 6 से 8 घंटे मेंटेनेंस, फिर भी बिजली कटौती
Power Cut Update MP: मध्य प्रदेश राज्य के मुरैना जिले में दिमनी क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामों में करीब एक सप्ताह से 6 से 8 घंटे की बिजली की कटौती की जा रही है। यह कटौती सुबह 5 से 8 बजे तक और 10 से 12 बजे तक लगातार रहती है। इसके बाद में दिन में कई बार लाइनमैन मेंटीनेंस के नाम पर परमिट लेते हैं। इसके अलावा दिन में एक दो बार 33 केव्ही लाइन को ऑफ होना ऑपरेटरों के द्वारा बता दिया जाता है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है बिजली कटौती के चलते उमस व गर्मी से लोगों को बुरा हाल हो जाता है।
यहां बता दें कि दिमनी सब-स्टेशन से दिमनी आबादी लाइन रतीराम का पुरा,
चांदपुर, रिठौरा का पुरा, दिमनी, बिरहरुआ, ऊमरिया का पुरा, रानपुर, करारी, सिधारी का पुरा, रपट का पुरा, तुत्त का पुरा सहित करीब एक सैकड़ा से अधिक गांव के लिए सप्लाई की जाती है। इसके अलावा दिमनी, रानपुर, रतीराम का पुरा में तेल मिल, आटा चक्की सहित अन्य छोटे-मोटे उद्योग संचालित है। लेकिन कटौती की वजह से काफी काम प्रभावित हो रहा है। हालांकि अभी किसानों को बिजली की सप्लाई की जरूरत नहीं हैं। दिमनी जेई भारत कटीजा ने बताया बिजली कटौती के कोई आदेश नहीं हैं। क्षेत्र में लगातार बिजली की सप्लाई की जा रही है। सुबह उमरिया का पुरा पर तार टूट गया था। इसलिए दोपहर तक बिजली सप्लाई बंद रही। मैं फिर भी स्टेशन पर जानकारी लेता हूं।