Movie prime

New Over Bridge: महू-नीमच हाईवे पर शिवना नदी पर बन रहे ओवर ब्रिज का 80 फीसदी निर्माण हुआ पूर्ण, जनवरी 2026 में होगा शुरू

 

Mhow-Neemuch Road Over Bridge: मंदसौर और नीमच जिले के रहवासियों को जनवरी 2026 में महू-नीमच रोड पर शिवना नदी पर बन रहे नए ब्रिज के रूप में बड़ी सौगात मिलेगी। इस ओवर ब्रिज के बनने से पुराने पुल पर यातायात का दबाव भी कम होगा। इसके अलावा वाहन चालकों को जाम की परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी। फिलहाल यहां पुराने ब्रिज पर ही दोनों ओर से वाहन गुजरते हैं। जिस वजह से दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती हैं और वाहन चालकों को जाम की स्थिति का सामना भी करना पड़ता है। महू-नीमच रोड पर शिवना नदी पर बनाए जा रहे नए ओवरब्रिज का निर्माण सेतु विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। हालांकि इस ब्रिज का निर्माण 5 वर्ष पहले ही पूरा होना था। इस ब्रिज का निर्माण पूर्ण करने हेतु विभाग द्वारा अगस्त 2020 तक डेडलाइन रखी गई थी। लेकिन धीमी रफ्तार के कारण काम पिछड़ गया और इस प्रोजेक्ट में देरी हुई।

80 फीसदी निर्माण कार्य हुआ पूर्ण

महू-नीमच रोड पर शिवना नदी पर बनाए जा रहे नए ओवरब्रिज का 80 फीसदी काम सेतु निर्माण विभाग द्वारा पूरा कर लिया गया है। सेतु निर्माण विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस ब्रिज को जनवरी 2026 तक काम पूर्ण होने के बाद आमजन के लिए शुरू कर दिया जाएगा। वर्तमान में इस ओवर ब्रिज के दोनों ओर एप्रोच रोड का काम बाकी है। एप्रोच रोड बनने में हो रही देरी के पीछे मुख्य कारण प्रशासकीय स्वीकृति को माना जा रहा है। इस ब्रिज का जनवरी 2026 तक निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद प्रदेश के मंदसौर और नीमच जिले के रहवासियों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ वाहन चालकों को जाम की समस्या से मुक्ति तो मिलेगी ही साथ ही साथ ईंधन और समय की भी बचत होगी।