New Fourlane Road: महू-नीमच हाईवे से बावड़ी मुक्तिधाम तक बनेगा फोरलेन रोड, 11 करोड़ की राशि होगी कर्ज
Ratlam News: मध्य प्रदेश राज्य के रतलाम में फोरलेन रोड बनाने की कवायद पिछले कई दिनों से चल रही है। राज्य शासन रतलाम जिले में महू-नीमच मार्ग बस स्टैंड से महू-नीमच फोरलेन बायपास तक 2.70 किलोमीटर फोरलेन रोड का निर्माण कर रही है।
इस रोड पर सरकार द्वारा 11.10 करोड रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस रोड की चौड़ाई करीब 16 मीटर से 20 मीटर तक रखी जाएगी। बता दें कि रतलाम में रोडवेज बस स्टैंड के पास भक्तन की बावड़ी मुक्तिधाम से महू-नीमच हाइवे स्थित खाचरौद फंटे तक बन रहे फोरलेन का काम इसलिए काफी दिनों से चल रहा है।
हालांकि ठेकेदार की लापरवाही से ठप पड़ा है। इसमें भी मुक्तिधाम से हनुमान मंदिर तक की हालत बहुत खराब है क्योंकि ठेकेदार ने एक तरफ की सड़क की खुदाई करके मुरम डालकर छोड़ दी है, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पीके राय, एसडीओ-लोक निर्माण विभाग ने बताया कि बारिश की वजह से कीचड़ फैलने से काम प्रभावित हुआ है। कीचड़ सूखने पर काम तेजी से होगा। वर्तमान में काम बंद नहीं हुआ है, पुलिया निर्माण के साथ अर्थवर्क चल रहा है। कुछ हिस्से में गिट्टी, मुरम डालकर आधार बना चुके हैं, कुछ में बाकी है। अंडरब्रिज के लिए सर्वे हो चुका है। अब रेलवे एस्टीमेट बनाकर देगा।
अंडरब्रिज का एस्टीमेट बनना बाकी
सड़क के साथ महू-नीमच रोडवेज बस स्टैंड के सामने से गुजर रही रेल लाइन के नीचे एक अंडरब्रिज और बनना है। यह काम रेलवे के जिम्मे है। इसका एस्टीमेट ही अब तक नहीं बन पाया है। कुछ दिन पहले रेलवे के इंजीनियर सर्वे कर चुके हैं। इसके आधार पर एस्टीमेट बनाकर पीडब्ल्यूडी को देंगे। विभाग लागत की राशि रेलवे को देगा।
फोरलेन रोड का निर्माण दो हिस्सों में अलग-अलग मटेरियल से बनेगा
महू-नीमच हाईवे से बावड़ी मुक्तिधाम तक बन रहे फोरलेन रोड का निर्माण दो हिस्सों में अलग-अलग मटेरियल से बनेगा। भक्तन की बावड़ी मुक्तिधाम से हनुमान मंदिर तक की 350 मीटर की सड़क सीमेंट कांक्रीट की बनाई जाएगी। आगे की सड़क डामर की बनेगी।