Movie prime

Khargon News: लापरवाहीः कुंड में नहीं तालाब में हुआ बप्पा का विसर्जन

 

Khargon News: खरगोन शहर में गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर इस बार भी नगर परिषद की लापरवाही देखने को मिली। नप ने सुबह 9 बजे चिनगुन तालाब के पास 10 बाय 20 का कुंड बनवाया। लेकिन वहां बैनर-पोस्टर नहीं लगाए। सुबह से ही नगर व आसपास के लोग प्रतिमा विसर्जन करने पहुंचे। ये लोग पुलिया पर पूजा-आरती कर तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन करते रहे। इस दौरान मौके पर राजस्व, नप व पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। लेकिन किसी ने कुंड में प्रतिमा विसर्जन के लिए नहीं कहा। 

तालाब की पुलिया पर लगातार पहुंचाते रहे बच्चे

तालाब की पुलिया पर बच्चे भी पहुंचते रहे। लेकिन इन्हें किसी ने नहीं रोका। इससे अधिकांश लोगों ने पुलिया के किनारे पर विसर्जन किया। गनीमत रही कि कोई भी घटना नहीं हुई। अगर होती तो मौके पर बचाव के कोई भी संसाधन भी नहीं थे। दोपहर में कर्मचारियों से चर्चा की तो उन्होंने कहा कोई भी कुंड पर नहीं जा रहा है। कर्मचारियों का ध्यान दिलाने के बाद एक निजी स्कूल के बच्चों को कुंड पर भेजा गया। शाम तक विसर्जन का क्रम जारी रहा। लेकिन यहां बिजली व्यवस्था भी शाम 6 बजे की गई।