Neemuch News: नीमच के ट्रेचिंग ग्राउंड में इंदौर की तर्ज पर लगेंगी आधुनिक मशीन, 5 करोड़ की राशि होगी खर्च
Neemuch News: नीमच शहर के ट्रैकिंग ग्राउंड में इंदौर की तर्ज पर आधुनिक मशीन लगाने हेतु विभाग 5 करोड़ की राशि खर्च करेगा। शहर से औसत 45 से 50 टन कचरा रोज भोलिपावास स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचता है। वहीं 15-20 टन तो किसी न किसी कारण से नहीं उठता और नालों में जमा हो जाता है। कई जगह जला दिया जाता है। क्योंकि ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरा छंटाई के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। अब शहर से निकलने वाले संपूर्ण कचरे के साथ अतिरिक्त कचरा छंटाई के लिए महानगरों की तर्ज पर मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए शासन ने 5 करोड़ रुपए मंजूर करने के साथ नपा से विस्तृत डीपीआर मांगी है। काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है क्योंकि 2025 का फाइनल सर्वे शुरू होने के पहले इसके निर्माण का लक्ष्य है।
वर्तमान में कचरा छंटाई की दोनों मशीने पड़ी है बंद
नपा द्वारा शहर से निकलने वाले गीले-सूखे कचरे सहित बिल्डिंग व अन्य प्रकार के वेस्ट को भोलियावास स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में डंप किया जाता है। यहां पुरानी कचरा छंटाई मशीन के साथ एक नई भी लगी है। वर्तमान में दोनों ही बंद है। वहीं छोटा एमआरएफ सेंटर भी बना था, जो पिछले महीने तेज आंधी व बारिश के दौरान गिर गया। वहीं बारिश में ठेकेदार ने भी सूखे कचरे की छंटाई का काम करीब डेढ़ महीने से बंद कर रखा है। जिससे कचरा छंटाई का कार्य प्रभावित हो रहा है। ट्रेंचिंग ग्राउंड पार्ट-2 में जगह-जगह कचरे व अन्य वेस्ट मटेरियल के बड़े-बड़े ढेर दिखेंगे। ट्रेचिंग ग्राउंड में पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण यह स्थिति हर साल बनती हैं। क्षमता कम होने के कारण शहर से लेकर ट्रेंचिंग ग्राउंड तक कचरा बिखरा व जलता दिख जाता है।
संसाधनों से युक्त होगी नई व्यवस्था
नपा के अनुसार इंदौर की तर्ज आधुनिक मशीनों व अन्य संसाधनों से यूक्त एमआरएफ सेंटर का निर्माण होगा। जहां इक्ट्ठा हुआ कचरा डंप करने के लिए पर्याप्त सुविधा होगी। कचरा छंटाई के लिए आधुनिक मशीन, रेडपिकर्स (कचरा बीनने वालों) के लिए बेस्ट मेटेरियल से रीयूज होने वाला सामान छंटाई के लिए पर्याप्त बैठक व्यवस्था होगी, गीले कचरे से जैविक खाद बनाने के लिए कंपोस्टिंग पिट, कचरे को अलग-अलग श्रेणियों में छांटने जैसे कि प्लास्टिक, कागज, धातु, कोच आदि के लिए मशीन भी लगेगी। अन्य सुविधा भी होगी।
डीपीआर हो रही है तैयार
दुर्गा बामनिया, सीएमओ नपा नीमच, ने बताया कि शासन से एमआरएफ सेंटर निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए मंजूर हो गए हैं। डीपीआर मांगी है, जिसे तैयार करवाया जा रहा है। प्रयास है कि इसी माह सरकार को डीपीआर रिपोर्ट सौंप दें ताकि जल्द टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होकर निर्माण शुरू किया जा सके। वर्तमान में 10 टन कचरा छंटाई की क्षमता है, यह 70 टन हो जाएगी। अभी बारिश के कारण कार्य प्रभावित है।