Movie prime

MP News: मिलावट की आशंकाः मुरैना, अंबाह व जौरा में 11 दुकानों से मिठाइयों व मावा के सैंपल लिए

 

MP News: मध्य प्रदेश राज्य में राखी के त्योहार पर शनिवार को लोगों को तानी व शुद्ध मिठाइयां मिलें उसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को मुरैना, अंबाह व जौरा में मिठाई की 11 दुकानों को चेककर सैंपलिंग की। दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि रक्षाबंधन पर वह दूषित मिठाई का विक्रय कतई नहीं किया जाए। वर्ना कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को मुख्यालय खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता ने शहर के महादेव नाका पर संचालित विष्णु मिल्क डेयरी प्रॉडक्टस पर पहुंचकर वहां से मावा का सैंपल लिया। इसके अलावा मुरैना मिष्ठान भंडार से घेवर व बूंदी के लड्डू का नमूना लेकर उसे जांच के लिए भोपाल भेजा है। 

अंबाह में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरीश राजौरिया ने जोधपुर मिष्ठान से मावा बर्फी, मलाई बर्फी, न्यू गोयल स्वीट से सोन पपड़ी, मुकेश मिष्ठान से मावा व जय महाकाल स्वीट से बेसन के लड्डू की सैंपलिंग की। जौरा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल प्रताप सिंह परिहार व महेंद्र सिरोहिया की टीम ने संजू पाल मिष्ठान भंडार दुर्गापुरी के गोदाम से बेसन एवं बूंदी के लड्डू के नमूने लेकर सैंपलिंग की। 

दूसरी कार्रवाई राधाकृष्णा मिष्ठान भंडार के यहां से बर्फी एवं सोन पापड़ी के नमूने लिए। तीसरी कार्रवाई में राधेश्याम मिष्ठान भंडार से पनीर एवं बेसन के लड्डू का नमूना लेकर सैंपलिंग की गई। चौथी कार्रवाई में मोर मुकुट मिष्ठान भंडार से बेसन के लड्डू का नमूना लिया। पांचवीं कार्रवाई में गिर्राज मिष्ठान भंडार से सोन पापड़ी का नमूना लिया गया।