MP News: 31 अगस्त को मुख्यमंत्री मुरैना जिले में करेंगे सांदीपनि स्कूलों का लोकार्पण, तैयारियां हुई शुरू
MP News: मध्य प्रदेश राज्य के सीएम डॉ. मोहन यादव का मुरैना जिले में अंबाह-पोरसा क्षेत्र का दौरा 31 अगस्त को प्रस्तावित हुआ है। वे यहां सांदीपनि स्कूलों का लोकार्पण करेंगे। सीएम के आगमन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कलेक्टर अंकित अस्थाना व एसपी समीर सौरभ ने सीएम के लिए प्रस्तावित हेलीपेड की जगह देखी और तैयारियों की समीक्षा की।
बुधवार को अधिकारियों ने पहले हेलीपैड स्थल देखा। इसके बाद मुख्य मागों और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले आम नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने पर जोर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने दिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने सुरक्षा संबंधी तैयारियों की समीक्षा की और अधीनस्थ अधिकारियों को सुरक्षा चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बैरिकेडिंग, पार्किंग स्थल, आपातकालीन सेवाओं और वीआईपी रूट की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।