Movie prime

MP News: मुरैना के रायपुर में नहीं मुक्तिधाम, खुले में हुआ अंतिम संस्कार

 

MP News: मध्यप्रदेश राज्य में मुरैना जिले की जनपद पंचायत कैलारस में ग्राम पंचायत नगावनी के अंतर्गत ग्राम रायपुर में शुक्रवार को लोकेन्द्र नीबोरिया की मां भागवती देवी का स्वर्गवास हो गया। परिजन को खुले में अंतिम संस्कार करना पड़ा। जिला पंचायत ने सभी जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों में पक्का शांतिधाम बनाने के लिए बजट दिया है। लेकिन ग्राम रायपुर में अब तक मुक्तिधाम का निर्माण नहीं हो पाया है।

इस आल में मृतकों का अंतिम संस्कार खुले में करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से रायपुर में मुक्तिधाम का निर्माण कराए जाने की मांग की है, ताकि बरसात या अन्य मौसम में ऐसी स्थिति दोबारा न बने।ग्राम पंचायत नगावनी के पंचायत सचिव नरेश श्रीवास का कहना है रायपुर में जमीन की पर्याप्त उपलब्धता न होने के कारण अब तक श्मशान घाट का निर्माण संभव नहीं हो सका है। फिलहाल खुले में ही अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं।