Movie prime

MP News: मध्य प्रदेश में मुरैना जिले के अंबाह में आज 4 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी, सुबह 9 से 1 बजे तक रहेगा पावर कट 

 

Power Cut Update: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आज कई क्षेत्रों में बिजली कंपनियों द्वारा किए जा रहे मेंटेनेंस कार्य के दौरान पावर कट के चलते आमजन को परेशानी उठानी पड़ सकती है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के अंबाह क्षेत्र में आज 4 घंटे का पावर कट रहेगा।  बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस के कारण सोमवार सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक करौली माता रोड, करौली माता मंदिर, अमरीश पुरा, तेजपाल का पूरा, दोहरी दोहरा, चिरपुरा सहित आसपास के गांव की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

पगारा बांध के गेट खुले, कई गांवों में अलर्ट हुआ जारी, बिजली व्यवस्था भी हो सकती है बाधित 

जिले के जौरा क्षेत्र में लगातार बारिश से रविवार की सुबह 5 बजे पगारा डेम का जलस्तर 654.90 फीट तक पहुंच गया। जिससे बांध के दो गेट खोलने पड़े। इस दौरान जल स्तर बढ़ने से कई गांवों में बिजली व्यवस्था भी बाधित हो सकती है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री राहुल यादव ने बताया कि जौरा एवं पहाड़गढ़ क्षेत्र के जंगली इलाके में हो रही तीन-चार दिनों की बारिश के चलते एक महीने में तीसरी बार पगारा बांध के गेट खुले हैं।

इसलिए डाउनस्ट्रीम वाले गांव के निवासियों को सूचना देकर अलर्ट कर दिया है। गोहद के कार्यपालन यंत्री आयुष दीक्षित ने बताया कि रविवार को दोपहर एक बजे पिलुआ बांध के दो गेट दो फीट खोलकर 6500 क्यूसेक पानी बहाया। पानी का दबाव बढ़ा तो कोतवाल डेम के गेट भी खोलने पड़ सकते हैं। इसके लिए 17 गांव में अलर्ट जारी करा दिया है। अगर पानी अधिक मात्रा में छोड़ा जाता है तो इन गांव से संपर्क टूटने और बिजली व्यवस्था बाधित होने की समस्या भी सामने आ सकती है।