Mandsaur News: मंदसौर में आज नहीं बनेंगे आय एवं जाति प्रमाण-पत्र, तहसीलदारों की हड़ताल जारी
Mandsaur News: मंदसौर जिले में आय एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य तहसीलदारों की हड़ताल के चलते ठप हो गया है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अब राजस्व अधिकारी हड़ताल पर चले गए। न्यायिक और गैर-न्यायिक कायों के असंतुलित विभाजन के विरोध में जिले के सभी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने बुधवार को अपने शासकीय वाहन लौटा दिए। साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। यह विरोध मप्र राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा) संगठन के प्रदेशव्यापी आह्वान पर किया गया।
हाल ही में शासन द्वारा तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को न्यायिक और फील्ड कार्यों में बांटने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत कुछ अधिकारियों को केवल न्यायिक कार्य और कुछ को केवल फील्ड कार्य सौंपे गए। जिले के अधिकारियों ने इसे अव्यवहारिक करार देते हुए कहा कि इससे प्रशासनिक संतुलन गड़बड़ा जाएगा। तहसीलदारों ने बताया कि अधिकारी डिजिटल हस्ताक्षर करने से भी इनकार कर चुके हैं और विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप भी छोड़ दिए हैं।
हड़ताल के दौरान अधिकारी केवल आपदा प्रबंधन से जुड़े कार्य करेंगे, बाकी सभी प्रशासनिक जिम्मेदारियों से दूरी बनाए रखेंगे। संगठन की प्रमुख मांगों में न्यायिक एवं गैर-न्यायिक कार्यों का संतुलन पूर्ण वितरण, वेतनमान में सुधार, पदोन्नति के अवसरों में वृद्धि और कार्यभार में कमी शामिल हैं।
हड़ताल का सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा। इससे भूमि नामांतरण, बंटवारा, आय एवं जाति प्रमाण-पत्र जैसे जरूरी दस्तावेजों के निर्माण में रुकावट आएगी।