Movie prime

Khargon News: बिना लाइसेंस चल रहे मिठाई कारखाने पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कारखाना किया सील

 

Khargon News: मध्य प्रदेश राज्य में खरगोन बड़वाह के गुरुनानक मार्ग स्थित मिठाई बनाने के कारखाने पर प्रशासन ने कार्रवाई की। राजस्व, बाध सुरक्षा और आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर मिठाई कारोबारी नीलेश खखंडेलवाल से खाद्य लाइसेंस मांगा, जो पेश नहीं कर सके। 

मिठाई कारखाना किया सील 

कारखाना खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 और नियम 2011 के प्रावधानों के तहत बिना लाइसेंस के चल रहा कारखाना सील कर दिया। निरीक्षण के दौरान कारखाने से मोतीचूर के लड्डू और माथा कतली के सैंपल लिए गए। जिन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद संबंधित विक्रेता पर कार्रवाई की जाएगी।