Khargon News: चेक बाउंस के आरोपी को छह माह की सजा, नाबालिग की तलाश कर परिजन को सौंपा
Khargon News: खरगोन जिले में चेक बाउंस के आरोपी को कोर्ट ने छह माह के कारावास की सजा सुनाई। अभिभाषक अजय वर्मा पाल ने बताया नगर के शिवनारायण पिता हीरालाल चौधरी को राजाराम पिता फत्तू शारदे निवासी मंडलेश्वर ने एक लाख 40 हजार रुपए का चेक दिया था। चेक बैंक में बाउंस हो गया। इसके बाद शिवनारायण ने न्यायालय में केस लगाया था। न्यायिक मजिस्ट्रेट महेश्वर यशमी अग्रवाल ने चेक बाउंस मामले में राजाराम को दोषी पाते हुए छह माह के कारावास की सजा सुनाई। एक लाख 90 हजार 400 रुपए भुगतान के आदेश दिए।
नाबालिग की तलाश कर परिजन को सौंपा
खरगोन जिले के सेगांव चौकी क्षेत्र से गुम हुई नाबालिग को पुलिस ने तलाश कर परिजन को सौंपा। पुलिस ने बताया कि नाबालिग के परिजन ने 6 अगस्त को चौकी पर गुमशुदगी दर्ज की थी। जांच के दौरान पुलिस टीम को को सूचना मिल की नाबालिग शिरपुर महाराष्ट्र में है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग को तलाश कर उसके परिजनों को सौंपा। मिली
पिकअप से 1.5 लाख की 8 गोवंश जब्त
जिले के झिरन्या क्षेत्र में अवैध गोवंश परिवहन को लेकर हेलापड़ावा चौकी पुलिस ने कार्रवाई की। पिकअप (एमपी 13 जीबी-5161) को जब्त कर 1.50 लाख रुपए मूल्य के 8 गोवंश जब्त किए। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि चित्तौड़गढ़-भुसावल राजमार्ग से पिकअप में महाराष्ट्र की ओर गोवंश का परिवहन हो रहा। पुलिस ने हेलापड़ावा गांव के आगे गणपति घाट पर नाकाबंदी कर पिकअप वाहन रोका। चालक जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया। वाहन से जब्त गोवंश को गोशाला भेजा गया। केस दर्ज किया गया। एसडीओपी राकेश आर्य के मार्गदर्शन व चैनपुर टीआई गेहलोद सेमलिया के नेतृत्व में हुई कार्रवाई हेलापड़ावा चौकी प्रभारी रमेशचंद्र गेहलोत, चंद्रकांत महाजन, रितेश पटेल, धर्मेंद्र यादव व राहुल की भूमिका रही।