Movie prime

Jhabua News: मकान का ताला तोड़कर आभूषण सहित 53 हजार रु. की चोरी, एक की हुई पहचान

 

Jhabua News: राजगढ़ में रविवार रात को बदमाशों ने संजय कॉलोनी के घर को निशाना बनाया यहां से सोने-चांदी के आभूषण सहित 53 हजार 200 नकदी ले गए। इसमें एक चोर की पहचान हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को रात करीब 1.30 बजे संजय नगर के रहवासी गोपाल भाबर बस स्टैंड अपने घर आए तो देखा घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। 

वहीं घर के सामने एक सफेद कलर की बाइक खड़ी थी। जैसे ही घर के अंदर गए तो घर में से सोना उर्फ जसपाल सिकलीगर व दो तीन अन्य बदमाश निकलकर भागे। जिन्हें पकड़ने की कोशिश की पर बदमाश मोटर साइक्लि छोड़कर भाग गए। घर के अंदर देखा अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था।

सोने के टॉप्स 1 जोड़, चांदी का कंदोरा 1 नग, चांदी की पायल 1 जोड़ व अलमारी में रखे 53 हजार 200 रुपए गायब थे। पुलिस ने गोपाल की रिपोर्ट के आधार पर सोना उर्फ जसपाल सिकलीगर व अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर 18 अगस्त की रात को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में संचालित माध्याह्न भोजन के किचन में चोरी हो गई। यहां से बदमाश तीन गैस के सिलेंडर लेकर फरार हो गए।