Movie prime

लहसुन प्याज आवक कम, भाव में तेजी, देखिए आज मंडियों में आलू लहसुन प्याज की आवक सहित भाव

 

मंडी में प्याज और लहसुन की आवक कम रही। मंडी में लगभग 30 हजार कट्टे प्याज की आवक हुई, इसके बावजूद भी भाव में थोड़ी नरमी देखी गई। वहीं, आलू के दाम स्थिर बने हुए हैं और इनमें किसी तरह की गिरावट नहीं आई है। प्याज के अलावा लहसुन की आवक 7 हजार कट्टे और आलू की आवक 8 हजार कट्टे के आसपास रही।

मंडी सूत्रों के अनुसार, बारिश के चलते आवक प्रभावित हो रही है। आलू चिप्स 1250 से 1300 ज्योति (कोल्ड) 1300 से 1350 आगरा 1000 से 1100 ज्योति मीडियम 700 से 800 गुल्ला 600 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1400 से 1500 प्याज लोकल 1200 से 1300 एवरेज 900 से 1000 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 500 से 600 लहसुन सुपर बोल्ड 6000 से 8000 मीडियम 4000 से 5000 बारिक 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल।