Khargon News: वनकर्मियों का किया परीक्षण सेहत को लेकर दी सलाह, वन साथियों का किया चेकअप
Khargon News: खरगोन शहर के वन परिक्षेत्र कार्यालय के मीटिंग हॉल में वनकर्मियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें डीएफओ आरसी राठौर सहित वन परिक्षेत्र और उप वनमंडल बिस्टान सदस्य शामिल हुए। इस अवसर पर डॉ. धर्मेंद्र वर्मा सर द्वारा सभी वन साथियों को पानी की गुणवत्ता के बारे में बताया गया, साथ ही हमें कौन सा पानी पीना चाहिए और कौनसा पानी पीने से परहेज करना चाहिए।
स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान वन साथियों का किया चेक
स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान वन साथियों का बीपी, शुगर व वजन आदि का परीक्षण किया गया। इसके सभी साथियों के स्वास्थ्य के परीक्षण जापानी तकनीक की आधुनिक मशीन के द्वारा किया गया। जिसमें शरीर की 40 से अधिक प्रकार की शारीरिक व्याधियों का परीक्षण मशीन के माध्यम से किया गया। शिविर में वन परिक्षेत्राधिकारी के अधिकारी और स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।