Movie prime

Badwani News: बड़वानी जिले में तेज हवा से धवली के डिप्टी रेंजर आवास सहित 22 से ज्यादा घरों की उड़ी छत

बड़वानी जिले में तेज हवा से धवली के डिप्टी रेंजर आवास सहित 22 से ज्यादा घरों की उड़ी छत
 

Badwani News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के विकासखंड में मंगलवार शाम आधे घंटे चली तेज हवा के कारण 22 से ज्यादा घरों की छत उड़ गई। दो पशु बाड़े भी क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही धवली में धवली में वन विभाग के डिप्टी रेंजर आवास की टीन की छत उड़ गई। पटवारियों ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया। वहीं बुधवार सुबह से बादल छाए रहे। हालांकि दोपहर में धूप निकली। धनोरा क्षेत्र में चार घंटे से अधिक देर तक बारिश भी हुई। 

उमरी गांव में जाडग्या पिता नानका आर्य के घर की छत पर लगे सीमेंट के पतरे टूट गए। इसी तरह अंजनगांव सहित वरला तहसील क्षेत्रों में भी घरों की छत उड़ गई। सेंधवा तहसील कार्यालय के अनुसार 22 घरों में नुकसान हुआ है। वहीं धवली में मरी माता मंदिर के सामने एक पेड़ की टहनी टूट गई। जिससे लोग बाल बाल बचे। यहां कोई श्रद्धालु होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

बिजासना घाट के हॉट बाजार में उड़े तंबू

बिजासना घाट में भी मंगलवार शाम को तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। कुछ घरों के टीन की छत उड़ गई। चाचरिया गांव में हाट बाजार में दुकानों के तंबू उड़ गए। धूलभरी हवा चली। 20 से 25 मिनट तक चली इस तेज हवा के बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।