Movie prime
 रतलाम / पारिवारिक विवाद के चलते मलेनी नदी पुल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास कर रहे 35 वर्षीय व्यक्ति को डायल-112 जवानों ने बचाया, काउंसलिंग हेतु एफआरव्ही वाहन से थाने लेकर आये
 
 

रतलाम,09 अक्टुम्बर (इ खबर टुडे)। जिले के बढ़ावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति मलेनी नदी में  कूदकर आत्महत्या की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस जवानो ने तुरंत मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को बचाया। पुलिस को सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में आज सुबह 06 बजे प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते पर तत्काल बढ़ावदा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया था। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डायल-112 के स्टाफ आरक्षक गोपाल सोनगरा एवं पायलेट शौकत मंसूरी ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 35 वर्षीय व्यक्ति पारिवारिक विवाद के चलते मलेनी नदी में कूदकर आत्महत्या की कोशिश कर रहा था।  डायल-112 जवानों द्वारा  त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्ति को बचाया और काउंसलिंग हेतु थाने पर लेकर आये। डायल-112 जवानों द्वारा पीड़ित व्यक्ति के परिजनों को बुलाकर समझाईश दी गयी। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।